मॉर्निंग रेड में 31 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

- नगर में18 लाख रुपये विद्युत बकायेदारों से किए वसूल

कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने दो गांवों में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 31 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा नगर में बकायेदारों से 18 लाख रुपये वसूल किए गए।
              लाइनलॉस के चलते शुक्रवार की प्रातः एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने गांव खुरगान व तितरवाड़ा में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने इस्सोपुर खुरगान में 27 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। वहीं, गांव तितरवाड़ा में चार घरों में बिजली चोरी पाई गई। सभी स्थानों पर विद्युत विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी कर केबिल जब्त कर लिए तथा बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। 
            वहीं, कैराना नगर में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के बकायेदारों से 18 लाख रुपये बकाया वसूल किया। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि बिजली चोरों व बकायेदारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान जेई राजेश कुमार, रवि वर्मा, प्रदीप सोनी, अमित राठी, सचिन तिवारी व लाइनमैन मौजूद रहे।