👉 हाईलाइन लॉस के चलते डाली मॉर्निंग रेड
👉 गांव में उपभोक्ताओं पर है 50 लाख बकाया, 68 कनेक्शन काटे
👉 18 लाखों रुपए वसूला गया विद्युत बकाया
कैराना। हाईलाइन लॉस के चलते विद्युत विभाग की टीम ने गांव जहानपुरा में मॉर्निंग रेड के दौरान 37 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा पूरे गांव में उपभोक्ताओं पर 50 लाख बकाया होने पर 68 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही, 18 लाख बकाया वसूल किया गया। विभाग के अभियान से बिजली चोरों व बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा।
बृहस्पतिवार को उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव जहानपुरा में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें तीन दर्जन से अधिक घरों में कटिया तार डालकर बिजली चोरी होती पाई गई। मौके की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए तथा उन्हें भविष्य में बिजली चोरी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा विभाग के बकाया बिल की अदायगी नहीं करने पर 68 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही, बकाएदारों से 18 लाख रुपये वसूल किए गए।
उधर, एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत फीडर पर हाईलाइन लॉस के चलते जहानपुरा में यह कार्यवाही की गई है। सभी 37 बिजली चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरे गांव में करीब 1500 लोगों के कनेक्शन मौजूद हैं, लेकिन उन पर 50 लाख रुपये बकाया है। बकाएदारों को भी शीघ्र ही बकाया जमा करने की हिदायत दी गई है। यदि बकाया जमा नहीं किया जाता है, तो बकाएदारों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।