5 हजारी इनामी वांछित लुटेरा गिरफ्तार


कैराना। पुलिस ने क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित 5 हजारी इनामी शातिर लुटेरे को लूट के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।
      शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये गये वांछित व इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा ग्राम अकबरपुर सुनैटी एवं दभेडी खुर्द में हुई 4 घरों में महिलाओं से डकैती की घटना में संलिप्त 5 हजारी इनामी अभियुक्त आसिफ पुत्र शकील निवासी नाहिद कालोनी कस्बा व थाना कैराना को लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार इनामी लुटेरे को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है। 
         उधर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक पीके त्यागी ने बताया कि इससे पूर्व उसके चार अन्य साथियों तारीफ पुत्र रशीद को विगत 17 सितंबर को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा तथा गुलफान पुत्र त्रिमल निवासी ग्राम योगेन्द्र नगर थाना भोपा जिला मुजफ्फर नगर व अटरिया पुत्र त्रिमल निवासी ग्राम योगेन्द्र नगर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर को थाना चरथावल पुलिस द्वारा 24 अक्टूबर को लूट के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। व मनोज उर्फ इसराईल पुत्र पीतम उर्फ सफरुद्दीन निवासी मौ0 नाहिद कालोनी थाना कैराना 18 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल जेल भेजा जा चुका है ।
             बता दे कि 07,08 व 09 अगस्त की रात्रि को कोतवाली कैराना क्षेत्र में ग्राम अकबरपुर सुनहैटी व ग्राम दभेडी खुर्द में गांव के बाहरी क्षेत्रों में बने अलग-अलग मकानों में सो रही चार महिलाओं के कुंडल व पाजेब आदि चोरी व छीनने की घटनाओ अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्ब सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे।