विश्व एड्स दिवस पर द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के परिसर में प्राचार्य डॉ योगेन्द्र पाल सिंह के संरक्षण तथा डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया तथा छात्र/छात्राओं में एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए एक व्याख्यान व काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया।
          बृहस्पतिवार को शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के गायन के साथ हुआ।तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रम दान  किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,कैराना से आमंत्रित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ विकास चंद द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया तथा काउंसलिंग सत्र में छात्र/छात्राओं के प्रश्नों एवम् जिज्ञासाओं को ध्यानपूर्वक सुनकर तथ्यों एवम् तत्संबंधी शोधों के आलोक में उत्तर प्रदान किया गया। 
      डॉ विकास चंद ने एचआईवी तथा एड्स के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए छात्र-छात्राओं को एचआईवी संक्रमण तथा एड्स के कारण,लक्षण,निदान हेतु टेस्ट तथा परीक्षण के विषय में विस्तार से बताया तथा मानव शरीर में स्थित टी सेल की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। 
       प्राचार्य डॉ योगेन्द्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को भारत में स्थित नाको (NACO) तथा आवश्यक वेबसाइट के विषय में विस्तार से बताते हुए उनको अनुशासित होकर सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों को पूर्ण करने हेतु सक्रिय रूप से अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
         इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य,मुख्य अतिथि व वक्ता एवम् अन्य प्राध्यापकों को एड्स जागरूकता संबंधी रेड रिबन सिंबल प्रदान किए।
        राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की स्वयं सेविका सलोनी,मनीषा,प्राची तथा संगीता ने रेड रिबन से महाविद्यालय परिसर की पावन भूमि पर एड्स सिंबल बनाकर जागरूकता के प्रसार हेतु अपना सक्रिय योगदान किया। अन्य सक्रिय एवम् कर्मठ स्वंयसेवी मो फरमान द्वारा कार्यक्रम की फोटोग्राफी कर अपना विशेष योगदान प्रदान किया गया।
       इस अवसर पर स्वंयसेवी साक्षी,पारीक,मो हसन,सूरज,मो फरमान,हिमांशु,जावेद द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किए गए।
        कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राकेश कुमार- विभागाध्यक्ष बॉटनी, डॉ राम कुमार-असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी, डॉ रीनू-असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ आंचल यादव-विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र तथा रोहित- फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना का विशेष योगदान रहा। 
        कार्यक्रम के अंत में डॉ डॉली-कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।राष्ट्रगान के पश्चात शिविर का गरिमामयी समापन हो गया।