करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत
👉 परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

कैराना। किसान के खेत के ट्रांसफार्मर की लाइन ठीक करते समय अचानक करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन की मौत हो गई। संविदा कर्मी की र्माैत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर की पीएम के लिए भेज दिया।
          तहसील कैराना क्षेत्र के गांव गांव बराला कुकरहेडी निवासी 49 वर्षीय इनाम कसरेवा विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन के पद पर तैनात था। रविवार अपराहन करीब 3 बजे इनाम बराला कुकरहेडी में एक किसान के खेत के ट्रांसफार्मर पर लाइन ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के खंबे पर चढ गया। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया जिससे इनाम बुरी तरह झुलस कर सिर के बल नीचे गिर गया। आसपास खेतो में काम कर रहे किसानो ने परिजनो को सूचना दी। जिसके बाद परिजन इनाम को शामली प्राइवेट हास्पिटल ले गये जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इनाम के दो शादीशुदा बेटी व दो अविवाहित बेटी व दो अविवाहित बेटे है। इनाम की मौत की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया। बाद में परिजन मृतक के शव को कैराना सीएचसी लायी। जहा पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। 
   मृतक इनाम के बेटे शाहनवाज ने बताया कि उनके पिता इनाम ने शट डाउन लिया था। उसके बावजूद लाइन में करंट आने से उनके पिता की मौत हो गई। मामले में कार्यवाहक कोतवाली कैराना प्रभारी एसएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।