सपा विधायक नाहिद हसन की जेल से आज रिहाई संभव
- कोर्ट ने विधायक की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक को प्रपत्र किए जारी
- गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में साढ़े 10 माह से जेल में बंद हैं सपा विधायक
कैराना। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में करीब साढ़े 10 माह से जेल में बंद सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन की शनिवार (आज) रिहाई की संभावनाएं हैं। कोर्ट में जमानतियों के प्रपत्र जमा हो गए हैं और इसके बाद कोर्ट की ओर से चित्रकूट जेल अधीक्षक को विधायक की रिहाई के लिए प्रपत्र जारी कर दिए गए हैं।
   बताते की 15 जनवरी 2022 को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चलने पर कोतवाली कैराना पुलिस ने सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन को गिरफ्तार कर कैराना स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने विधायक को मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेज दिया था। कई माह पहले विधायक का मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट जनपद की जेल के लिए स्थानांतरण कर दिया गया था। तभी से विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं। दो दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक की गंभीर बीमारी कैंसर को देखते हुए जमानत देने के आदेश जारी कर दिए थे। शुक्रवार को उनके अधिवक्ताओं ने कैराना स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में विधायक की जमानत के लिए एक—एक लाख रुपये के दो जमानतियों के प्रपत्र जमा किए। दोनों जमानतियों के प्रपत्रों की तहसील व थाने से तस्दीक कराई गई। तस्दीक होने के बाद शाम के समय कोर्ट ने विधायक की रिहाई के लिए चित्रकूट जेल अधीक्षक के नाम प्रपत्र जारी कर दिए। 
     वहीं, कोर्ट के पैरोकार परवाना लेकर चित्रकूट जेल के लिए रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि शनिवार को किसी भी समय सपा विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल से रिहा हो सकते हैं।
———
850 किलोमीटर दूर है चित्रकूट जेल
कैराना से चित्रकूट जेल की दूरी करीब 850 किलोमीटर है। कोर्ट द्वारा विधायक की रिहाई के लिए जारी किया गया परवाना लेकर कोर्ट के पैरोकार रवाना हो गए। देर रात तक पैरोकार चित्रकूट जेल में पहुंच सकते हैं, जिसके बाद विधायक की जेल से रिहाई की संभावनाएं हैं।