पिंजरे में ‘कैद’ हुए खूंखार बंदर, मिलेगी निजात
कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा टीम लगाकर बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। पहले दिन लगभग दो दर्जन बंदर पिंजरे में पकड़ लिए गए।
   नगर में बंदरों का आतंक चरम पर पहुंच रहा था। आए दिन किसी न किसी व्यक्ति अथवा बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे थे, जबकि घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने डीएम से बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी, जिसके बाद नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से टीम को बुलाया गया। बुधवार को शफीक अहमद के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने बाबा बनखंडी महादेव मंदिर और देवी मंदिर परिसर में बंदर पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान मूंगफली व केले आदि का लालच देकर पिंजरे में लगभग दो दर्जन बंदरों को पकड़ लिया गया, जिन्हें बाहरी जंगलों में छुड़वाया जाएगा। 
     उधर, बंदर पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी।
Comments