कैराना में नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कराई अलाव की व्यवस्था
- दर्जनभर स्थानों को चिह्नित कर जलवाए गए अलाव
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन ने शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कस्बे में अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही दर्जनभर स्थानों को चिह्नित कर बाकायदा अलाव जलवा दिए गए हैं। अलाव जलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
                बता दें कि पिछले कई दिनों में ठंड में खासा इजाफा हुआ है। शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से कस्बे में अलाव की व्यवस्था कराई गई है। पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के निर्देश पर बुधवार की देर से सायं नगर पालिका की टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ियां डाली गई और अलाव जलवा दिए गए हैं।     
   नगर पालिका परिषद कैराना मे सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के शामली बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टेशन कांधला तिराहा, तितरवाड़ा चुंगी, चौक बाजार व मेढकी दरवाजा सहित आदि को प्वाइंट के रूप में चिह्नित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिदिन उपरोक्त स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे।
Comments