शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली पर होगी कार्यवाही
👉  डीएम व एसपी ने कैराना तहसील में सुनी समस्याएं, 29 शिकायतों से पांच का मौके पर निस्तारण

कैराना। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें हीलाहवाली पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मौके पर 29 शिकायतों में पांच का निस्तारण भी किया गया।
   शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए। डीएम ने कहा कि फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं चाहिए। इसके लिए शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।                एसपी ने पुलिस अफसरों को पीड़ितों की तहरीर पर त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।