मुख्य मार्ग पर स्थापित कराया गया रैन बसेरा
कैराना। पूर्व में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर स्थापित रैन बसेरा एसडीएम के आदेशानुसार कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग कांधला तिराहा पर स्थित रोडवेज बस स्टेशन के निकट नलकूप नंबर 4 टंकी पर स्थापित किया गया।
     उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद कैराना मे कार्यरत सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि उप जिलाधिकारी कैराना शिवप्रकाश यादव के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के निर्देशन में नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा नगर पालिका कार्यालय से रैन बसेरा नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर कांधला तिराहा रोडवेज बस स्टेशन के निकट स्थित नलकूप नंबर 4 टंकी पर स्थापित किया गया है। रैन बसेरे में 8 बेड लगाये गये है। जहां पर अलग-अलग कमरों में महिला और पुरुषों के लिए रात्रि में ठहरने की व्यवस्था की गई है। 

Comments