राजधानी के सिंहासन तक पहुंचेगा रालोद का बढ़ता हुआ कुनबा,कलवा कुरेशी


रालोद सुप्रीमो की नीतियों से प्रभावित होकर दिन-ब-दिन बढ़ रहा रालोद का कारवां
मेरठ। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोक दल जिला कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा स्वर्गवासी चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती के उपलक्ष में चौधरी साहब की जयंती को देशभर में 23 से 30 दिसंबर तक किसान मजदूर जागरण सप्ताह के रूप में मनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में विशिष्ट अतिथि सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद मेरठ, प्रसन्न चौधरी विधायक शामली, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती मनीषा अहलावत, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, महानगर अध्यक्ष उज्जवल अरोड़ा द्वारा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई।
      इस दौरान मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी, विशिष्ट अतिथि विधायक गुलाम मोहम्मद, विधायक प्रसन्न चौधरी, राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती मनीषा अहलावत, मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ सहित सभा में मौजूद सभी वक्ताओं द्वारा चौधरी चरण सिंह जी द्वारा जीवन भर किसान मजदूर नौजवान बेरोजगार और हर वर्ग के दबे कुचले तबके के अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित कर सभी से उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया गया।
     इस दौरान महापौर पद के दावेदार कलवा कुरेशी द्वारा सभा में मौजूद सभी पदाधिकारी एवं वक्ताओं का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया। बता दें कि आज की इस सभा के दौरान सरधना विधानसभा से चुनाव लड़ चुके समाजसेवी ठा० ऋषिपाल सोंम व श्रीमती दीपिका शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित रालोद की सदस्यता ग्रहण की। जिनको राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, विधायक गुलाम मोहम्मद, विधायक प्रसन्न चौधरी, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, महानगर अध्यक्ष उज्जवल अरोड़ा द्वारा रालोद का पटका पहनाकर संगठन में स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।
       उपरोक्त सभी का फूल मालाओं से स्वागत करने के बाद कलवा कुरेशी ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर दिन-ब-दिन रालोद का कारवां बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रालोद का यह बढ़ता हुआ कारवां दिल्ली के सिंहासन तक पहुंचेगा क्योंकि अब देश की जनता हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वालों के बहकावे में आने वाली नहीं है। आज देश के युवा को रोजगार, किसान भाइयों को उनकी फसल का समय से भुगतान और सही दाम, देश भर की बहन बेटियों को भयमुक्त समाज, व्यापारियों से लेकर मजदूरी पेशा और ठेले खोखो आदि पर सामान बेचने वालों को तानाशाही और बेवजह की छापेमारी से निजात, आमजन को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता पेट्रोल डीजल, गैस, घर की रसोई चलाने के लिए वाजिब दाम पर सामान आदि सुविधाएं चाहिए।
       उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वालों को अब जनता समझ चुकी है इस बार उनका यह दांव नहीं चलेगा। देश की जनता जागरुक हो चुकी निकाय चुनाव में ही जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी जिन्होंने देशवासियों से आरक्षण छीनने का भरपूर प्रयास किया है।