महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ योगेन्द्र पाल सिंह के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) डॉ डॉली के नेतृत्व में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
      शुक्रवार को डॉ विवेक सिंह,फैकल्टी मेंबर,सोशल वर्क डिपार्टमेंट, लखनऊ विश्वविद्यालय, सुश्री मिलिता हैदर,प्रोग्राम मैनेजर DEVI संस्थान, श्री अभिषेक एवं श्री सलीम,प्रोग्राम एसोसिएट DEVI संस्थान,लखनऊ ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी कैडेट्स को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
      डॉ विवेक ने छात्र/छात्राओं उच्च शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कैरियर के विभिन्न विकल्पों के विषय में छात्र/छात्राओं अद्यतन जानकारी प्रदान की तथा उनके प्रश्नों तथा जिज्ञासाओं का काउंसलिंग कर समाधान करने का प्रयास किया। डॉ विवेक ने छात्र/छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवं कम्युनिकेशन स्किल संबंधी टिप्स भी प्रदान किए।
      सुश्री मीलिता हैदर,प्रोग्राम मैनेजर DEVI संस्थान ने छात्र/छात्राओं को बताया कि DEVI (डिग्निटी एजुकेशन विज़न इंटरनेशनल, लखनऊ) संस्थान एक गैर सरकारी संगठन है जो वंचित और वयस्कों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गरिमा प्रदान करता है तथा सरकारी स्कूलों के साथ DEVI 2025 तक भारत में प्राथमिक शिक्षा में सार्वभौमिक FLN प्राप्त करने के लिए निपुण भारत मिशन के कार्यान्वयन का समर्थन कर रहा है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को DEVI संस्थान से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अभिषेक और श्री सलीम,प्रोग्राम एसोसिएट DEVI संस्थान ने भी अपने विचार प्रकट किए।
      इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) द्वारा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण भी कराई गई। छात्र/छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए।
      कार्यक्रम के अंत में डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।राष्ट्र गान के पश्चात आज के कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया।