मॉर्निंग रेड के दौरान 29 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

कैराना। हाईलाइन लॉस के चलते विद्युत विभाग की टीम ने प्रातः के समय बिजली चोरों के खिलाफ चलाए गये अभियान दौरान 29 घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर विद्युत चोरों विरुद्ध संबंधित धारा में नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। 
        बुधवार की प्रातः एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने हाईलाइन लॉस के चलते कैराना कस्बे के फीडर इमाम गेट क्षेत्र में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। जिस पर टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए विद्युत कैबिल काटकर जब्त कर लिए। प्रातः के समय विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरो के खिलाफ चलाये गये अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। 
      उधर, एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
       उन्होंने आगे बताया कि बिजली चोरी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में अवर अभियंता विजय शंकर कुशवाह, tg2 सचिन तिवारी व अमित राठी सहित समस्त संविदाकर्मी शामिल रहे।