ढ़ाबों पर चला स्वच्छता अभियान, दिए कूड़ेदान
कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने ढ़ाबों पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान ढ़ाबा संचालकों को स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए कूड़ेदान वितरित किए गए।
   सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 केे अंतर्गत नगर में स्थित ढ़ाबों पर पहुंची और स्वच्छ ढ़ाबा अभियाना चलाया।
     इस दौरान सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने कहा कि जीवन में स्वच्छता बेहद जरूरी है। स्वच्छता से ढ़ाबों में गंदगी और दुर्गंध नहीं फैलेगी। इससे बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इसलिए, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आओ हम सब मिलकर कैराना को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं अपने आसपास साफ सफाई रखें। अभियान के दौरान गीला और सूखा कूड़ा डालने के लिए ढ़ाबा संचालकों को गीला कूड़े के लिए हरे तथा सूखेे कूड़े के लिए नीले कूड़ेदान भी दिए गए। 
         सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता की जांच में ढ़ाबों को चिह्नित किया जाएगा, जिसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ढ़ाबा संचालकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।