- प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के कार्यालय प्रेस क्लब भवन पर पत्रकारों द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
कैराना। प्रेस क्लब कैराना (रजिस्टर्ड) के कार्यालय प्रेस क्लब भवन पर गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई।
बृहस्पतिवार को कस्बे के मुख्य शामली रोड स्थित (गोल मार्केट) में प्रेस क्लब भवन पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के अध्यक्ष महराब चौधरी और कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा भारत मां की जय के नारे लगाए। वही, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित पत्रकार साथियों ने गणतंत्र दिवस पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के अध्यक्ष मेहराब चौधरी ने उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और तभी से हमारे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है! उनके अलावा भी अनेक पत्रकार साथियों ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महासचिव मेहरबान अली कैरानावी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इकबाल हसन एवं पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष विनोद चौहान, प्रदीप वर्मा, विशाल भटनागर, एम. युसूफ त्यागी, अंसार अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर अजमतुल्ला खान, आरिफ चौधरी, डॉक्टर सलीम फारुकी, डॉ. अनवर-उल-हक, डॉक्टर मुनव्वर पवार, इंतजार अंसारी, सुनील कुमार धीमान, उस्मान चौधरी, पुनीत कुमार गोयल, मेहताब सानू, वाजिद अली, शमशाद चौधरी, गुलवेज आलम, उस्मान चौहान, सन्नी गर्ग, फरमान चौधरी, दीपक बालान सहित आदि पत्रकारगण साथी उपस्थित रहे।
उक्त के अलावा अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित टैक्सी ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारीगण तथा गोल मार्केट के सभी सम्मानित महानुभाव उपस्थित रहे इसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रेस क्लब कैराना (रजि.) की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया और आज का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब कैराना के अध्यक्ष महराब चौधरी ने उपस्थित सभी महानुभाव का धन्यवाद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब कैराना के अध्यक्ष महराब चौधरी और कुशल संचालन प्रेस क्लब कैराना के महासचिव मेहरबान अली कैरानावी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. इकबाल हसन ने संयुक्त रूप से की।