बुधवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्यै के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पीके त्यागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलीपुर रोड पर ईंट भटटे के पास से दुष्कर्म के मामले में वांछित शहजाद पुत्र महमूद निवासी ग्राम जहानपुरा थाना कैराना को गिरफ्तार किया।
उधर, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पीके त्यागी ने बताया कि गत 8 जनवरी को दुष्कर्म करने के संबंध मे गांव जहानपुरा निवासी पीडिता द्वारा कोतवाली कैराना पर संबंधित धाराओंं मे नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उन्होंने आगे बताया कि दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे नामजद आरोपी शहजाद को गिरफ्तार करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया गया है।