- फीडरो पर तैनात संविदा कर्मियों की मोबाइल नंबर सहित की जारी सूची
कैराना। विद्युत उपभोक्ता का लगातार दो माह तक विद्युत बिल जमा न करने पर तीसरे माह में संयोजन विच्छेदन कर दिया जाएगां। आशिक की जानकारी विद्युत विभाग कैराना के उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश बेदी ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपना विद्युत बकाया बिल अविलंब जमा करा दें।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करने में जरा भी लापरवाही ना करें समय पर विद्युत बिल जमा कराएं, जिससे कि वह होने वाली असुविधा से बच सकें। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ता का लगातार दो माह तक विद्युत बिल जमा न होने पर तीसरे माह में संयोजन विच्छेदन कर दिया जाएगां।