पुरानी पेंशन बहाली को अटेवा ने भरी हुंकार


कैराना। अटेवा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है।
   बुधवार को नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक जिला संयोजक नवनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों ने भाग लिया।
       इस दौरान जिला संयोजक ने सवाल उठाया कि जब पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है, तो फिर यूपी में क्यों नहीं। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। इस दौरान मोहकम सिंह, लालचंद, महेंद्र, पंकज, अशोक आदि मौजूद रहे।
Comments