इस्सोपुर खुरगान मे 22 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

- हाईलाइन लॉस के चलते विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने डाली मॉर्निंग रेड

कैराना। हाईलाइन लॉस के चलते विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने गांव इस्स्सोपुुर खुुुरगान मे मॉर्निंग रेड के दौरान 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। 
         शनिवार को विद्युत विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियोंं के निर्देश पर उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने गांव इस्सापुुुर खुुुरगान में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरों के ठिकानो छापेमारी की गई, जिसमें 22 घरों में कटिया तार डालकर बिजली चोरी होती पाई गई। मौके की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए तथा उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर करा दी गई है।
         विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता रवि वर्मा, tg2 प्रदीप सोनी सहित समस्त संविदाकर्मी शामिल रहे।
          उधर, एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि विद्युत फीडर पर हाईलाइन लॉस के चलते  में यह कार्यवाही की गई है। सभी 22 बिजली चोरों के विरूद्ध संबंधित धारा में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।