कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना द्वारा अधिवक्ता के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बुधवार को कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर मे जिला बार एसोसिएशन कैराना की एक शोक श्रद्धांजलि सभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव आलोक चौहान के संचालन में आयोजित की गई,जिसमें अधिवक्ता योगेश चंद शर्मा के पिता मास्टर लक्ष्मी चंद शर्मा निवासी टीचर्स कॉलोनी कैराना के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करने के साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
शोक श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप अधिवक्ता रामकुमार वशिष्ठ,खड़क सिंह चौहान,अशोक कुमार, बीपीएस चौहान,जयपाल सिंह कश्यप,मजहर हसन,रवि वालिया,मोहम्मद मुस्तफा,बाबूराम गौतम,नायाब सिद्दीकी,अरशद अली चौहान,मोहम्मद अजमल,चौ वसीम अहमद,मौ आरिफ सिद्दीकी,शगुन मित्तल,शक्ति सिंघल,मो आसिफ सिद्दीकी,कुलदीप कुमार,तरुण मित्तल,सादिक चौहान,गोविंद सिंह, आस मोहम्मद,विनय शर्मा, आरिफ चौधरी,मो राशिद खान, विनय चौहान, पारस कालखंडे,नीरज चौहान,गौरव चौहान,तारिक रज़ा व सत्यवीर समेत आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।