कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना क्षेत्र में डोर टू डोर टेंपो कूड़ा कलैक्शन का कार्य शुरू किया जिसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में सफाई लिपिक ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कस्बे के मुख्य शामली रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद कैराना के जलकल संस्थान नलकूप नंबर 1 के मुख्य द्वार से अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के निर्देशन में डोर टू डोर टैंपू कूड़ा कलैक्शन के कार्य के लिए दस्ता अभियान का डोर टू डोर टैंपू को सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर से अलग-अलग गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा डोर टू डोर जाकर ले। जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर सफाई नायक राजकुमार, अबसार अहमद, दीपक कुमार व शाहिद हसन आदि मौजूद रहे।