डग्गामार ईको गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

- डग्गामार वाहन ने सड़क किनारे खड़े वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान को टक्कर मारकर किया था गंभीर घायल

कैराना। पुलिस ने लापरवाही व तेजगति से डग्गामार इको गाड़ी चलाते हुए वरिष्ठ पत्रकार को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
         कैराना कस्बे के मोहल्ला पट्टोवाला निवासी पुनीत चौहान ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि एक फरवरी की शाम करीब पांच बजे उसके पिता मामचंद चौहान नगर के मोहल्ला आलकलां पानीपत रोड पर स्थित सिताब सिंह मार्केट में सड़क के किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेजगति से आ रही डग्गामार ईको गाड़ी डीएल 8सीआर 6466 ने उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता की पसलियां टूट गई और पैर घायल हो गया। हादसे के बाद ईको चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान मौके पर दो पुलिसकर्मी भी थे, जिन्होंने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गंभीर घायल पिता को शामली के जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया, जहा से उनको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था। उसके पिता का शामली प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने ईको गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।