धूमधाम के साथ निकाली कलश यात्रा, मूर्तियां स्थापित


कैराना। नवगृह मंदिर से नगर में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही मंदिर में मूर्तियां स्थापित की गई।
   नगर के मोहल्ला सरावज्ञान में स्थित नवगृह मंदिर में शुक्रवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा नगर के निर्मल चौराहा, पुरानाा बाजार, गुंबद, शामली स्टैंड, सर्राफा बाजार, जोड़वा कुआं आदि से होकर निकाली गई। नगर परिक्रमा के उपरांत कलश यात्रा का पुन: मंदिर में समापन हुआ। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और महिलाएं अपने हाथों में कलश लिए हुए पूजा—अर्चना और कीर्तन आदि कर रही थी। 
   वहीं, मंदिर में पंडित विरेंद्र कुमार वशिष्ठ के सानिध्य में पंडित सम्मोहित शर्मा और अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा—अर्चना करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी का दरबार, मेहंदीपुर बालाजी, सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी, दुर्गा माता, शिवलिंग, सरस्वती माता, हनुमान जी व परशुराम जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस अवसर पर राकेश वर्मा, देवेंद्र वशिष्ठ, गौरव अर्पण, आशीष सैनी, संजय सिंघल, वरुण कौशिक, आशुतोष वशिष्ठ, अजय कुमार, नीरू गोयल व शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे। बता दें, शनिवार की प्रात: मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।