मां ने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला


— बच्चों के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी

कैराना (शामली)। पंजीठ गाांव में सगी मां ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है। मामले में बच्चों के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
       क्षेत्र के गांव पंजीठ निवासी मुरसलीन दिल्ली में फर्नीचर बनाने का काम करता है। मंगलवार रात मुरसलीन की पत्नी सलमा, मुरसलीन का 8 वर्षीय पुत्र साद, 4 वर्षीय पुत्री मिस्बा व डेढ वर्षीय पुत्री मन्तशा घर पर थे। जबकि मुरसलीन दिल्ली गया हुआ था। 9 वर्षीय पुत्री जैनब रात में गांव के मदरसे में पढने चली गई थी। एक डेढ वर्षीय पुत्र मुसा जो मन्तशा के साथ जुडवा पैदा हुआ था वह अपने ननिहाल गांव सरवट थाना मुजफ्फरनगर में रह रहा है। 
        आरोप है कि मंगलवार रात किसी समय सलमा ने अपने तीनों बच्चों साद, मिस्बा व मन्तशा को जहर दे दिया जिससे तीनो की हालत खराब हो गई। बुधवार सुबह सलमा ने फोन द्वारा दिल्ली अपने पति मुरसलीन को बच्चों की हालत खराब होने के बारे में बता दिया, जिसके बाद गांव के ही परिवार के लोग मुरसलीन के घर पहुंचे तो वहां एक चारपाई पर साद मृत अवस्था में पडा था, जबकि मिस्बा व मन्तशा की हालत खराब होने पर परिवार के लोग उन्हे कैराना सीएचसी ले गये जहा से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय 4 वर्षीय मिस्बा की भी मौत हो गई। जबकि डेढ वर्षीय मन्तशा की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर दिल्ली से बच्चो का पिता मुरसलीन कैराना पहुंचा तथा अपनी पत्नी सलमा के विरूद्ध तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मृतकों का पीएम कराया जा रहा है। आरोपी सलमा के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।