एसएसओ की लापरवाही से झुलसा संविदा लाइनमैन
— शटडाउन के बावजूद सुचारू की आपूर्ति, लाइनमैन गंभीर हालत में दिल्ली रेफर
— भाकियू कार्यकर्ताओं ने विभाग के खिलाफ किया हंगामा

कैराना (शामली)। विद्युत विभाग के एसएसओ की लापरवाही संविदा लाइनमैन की जान पर बन आई। शटडाउन के बावजूद आपूर्ति सुचारू कर दिए जाने से लाइनमैन गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे दिल्ली रेफर कर किया गया है। वहीं, भाकियू कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ पुलिस चौकी में हंगामा कर विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
       कैराना के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी तौसीफ (29) पुत्र इस्लाम विद्युत उपकेंद्र देहात पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं। रविवार दोपहर करीब एक बजे उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लाइनमैन विभागीय टीम के साथ में गांव तितरवाड़ा में बकाएदारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में शामिल था। इसी दौरान गांव में मामौर रोड पर बकाएदार का कनेक्शन काटने हेतु लाइनमैन तौसीफ पोल पर चढ़ गया। आरोप है कि शटडाउन के बावजूद एसएसओ ने आपूर्ति सुचारू कर दी, जिस कारण वह गंभीर रुप से झुलस गया और पोल से नीचे गिरकर  लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लाइनमैन अख्लाक व विभाग के अन्य कर्मचारियों की ओर से संविदा लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया गया। जहां उसके परिजन भी पहुंच गए। वहीं, अस्पताल से गंभीर हालत के चलते लाइनमैन को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में विभाग और परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। 
    उधर, घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने परिजनों व अन्य लोगों के साथ तितरवाड़ा में पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। उन्होंने हंगामा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को समझा—बुझाकर शांत किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Comments