बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त इसरार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि गत 4 फरवरी को कैराना क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म व छेडछाड करने के सम्बन्ध में प्रार्थिया द्वारा कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर दी गई। कोतवाली कैराना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थी।