अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग


कैराना। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन-पत्र सौंपा है।
   मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के दर्जनों अधिवक्ताओं ने तहसील में एसडीएम की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन-पत्र सौंपा। ज्ञापन-पत्र में अधिवक्ताओं ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रुपए तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराने एवं आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराने, जिलों में अधिवक्ताओं के चेंबरों का निर्माण कराने, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान आर्थिक सहायता दिलाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने उक्त मांगों को निरस्त कर दिया है। उन्होंने उपरोक्त मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस दौरान बार के कोषाध्यक्ष अनंत चौधरी, नीरज चौहान, वसीम अहमद, अशोक कुमार, मेहरबान अहमद व जयपाल सिंह कश्यप आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।