160 निर्धन एवं असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई गई रमज़ान राशन किट


कैराना। अवर इंडिया फाउंडेशन ने अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के सहयोग से 160 परिवारो को रमज़ान राशन कीट उपलब्ध कराई। 
          क्षेत्र मे निर्धन एंव बेसहारा लोगो के लिए आशा की किरण बनकर मददगार के रूप मे एक दशक से अधिक समय से कार्य कर रही सामाजिक संस्था अंजुमन खिदमत-ए-खल्क निर्धन एंव असहाय इंसानो की सभी प्रकार से निःस्वार्थ भाव से मदद कर रही है। इसी क्रम में केरल की सामाजिक संस्था अवर इंडिया फाउंडेशन ने खिदमत-ए-खल्क के सहयोग से कैराना क्षेत्र मे 160 रमज़ान राशन किट निर्धन एवं असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान अवर इंडिया फाउंडेशन की ओर से अब्दुल लतीफ तथा अंजुमन खिदमत-ए-खल्क की और से अध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी व शाहिद सैफी आदि मौजूद रहे।
      उधर, अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के अध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी ने बताया कि पवित्र माह-ए-रमज़ान मे कैराना नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गली मौहल्लो मे निवास करने वाले निर्धन एवं ऐसा है परिवारों को अवर इंडिया फाउंडेशन ने अंजुमन के सहयोग से 160 परिवारो को रमज़ान के अवसर पर आवश्यक राशन की सामग्रियो से भरी किटे उपलब्ध कराई गई है।
    वही, अंजुमन खिदमत-ए-खल्क द्वारा दर्जनो मरीजो का चैकअप कराकर दवाईया उपलब्ध कराई गई। तथा विभिन्न विधालयो मे सैकडो बच्चो को विभिन्न कक्षाओ मे एडमिशन दिलाकर अंजुमन खिदमत-ए-खल्क की तरफ से फीस जमा कराकर विभिन्न कक्षाओ के छात्र-छात्राओं को कोर्स भी उपलब्ध कराये जा रहे है। 
         अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के अध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी ने आगे बताया कि पूर्व मे भी विगत दस वर्षो से अधिक समय से अंजुमन खिदमत-ए-खल्क सभी धर्मो के निर्धन एंव असहाय लोगो को उनकी जरूरत अनुसार निःस्वार्थ भाव से मदद करती आ रही है। तथा अनेक लावारिस लाशो का भी स्थानीय पुलिस विभाग के सहयोग से सुपुर्द-ए-खाक / दाह संस्कार आदि अपनी ओर से कराया गया। तथा वर्ष 2020 के लॉक डाउन के दौरान भी बडे पैमाने पर जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री एवं पेयजल आदि उपलब्ध कराने मे अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
Comments