कैराना। विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को मेगा कैंप लगेगा। इस दौरान उपभोक्ता अपना बकाया जमा करा सकेंगे।
बृहस्पतिवार को एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली रोड पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में विद्युत उपभोक्ता के बिल की जांच कर मौके पर संशोधन बिल जमा कराने, विद्युत चोरी एवं एफआईआर के मामलों में राजस्व निर्धारित कर मौके पर रिकवरी करने, उपभोक्ता नए संयोजन के लिए मौके पर कार्यवाही करने, बकाया विद्युत बिल पर जारी आरसी के विरूद्ध वसूली करने का कार्य किया जाएगा।