जानलेवा हमले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

कैराना। पुलिस ने ग्राम भूरा में हुए जानलेवा हमले में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कैराना नित्य नाथ निरीक्षक नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद एक अभियुक्त पंकज पुत्र स्व0 धर्म सिंह निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। 
     उधर, कोतवाली प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि गत 25 मार्च को आनन्द कुमार पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम भूरा के भतीजे व पुत्री को अंकित आदि तीन अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर गम्भीर रुप से घायल करने के संबंध में थाना कोतवाली कैराना पर नामजद तहरीर दी गई थी जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत कर एक नामजद आरोपी अंकित निवासी ग्राम भूरा को घटना में प्रयुक्त मय तमंचा-कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।             
     वहीं, पुलिस ने दूसरे नामजद आरोपी पंकज निवासी ग्राम भूरा को घटना में प्रयुक्त मय तमंचा- कारतूस के गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चलानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।