नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल के अंतिम या मई के प्रथम सप्ताह में
- सरकार द्वारा गठित आयोग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का सर्वे समय से पूर्व पूरा हुआ।
         पिछड़ा वर्ग आयोग को सर्वे के लिए मार्च तक का समय मिला था। आरक्षण के संबंध में आयोग शीघ्र ही शासन को अपनी रिपोर्ट सौंंप सकता है। आयोग की रिपोर्ट के बाद नगरीय निकाय चुनाव का आरक्षण तय होगा।  
      नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद ही चुनाव की तिथि का ऐलान होगा। वहीं, इस वर्ष 2023 के माह अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मई माह के प्रथम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं। 
         उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।