माह-ए-रमजान के प्रथम जुमे की नमाज आज दोपहर कस्बे की प्रमुख शाही जामा मस्जिद व नगर की बड़ी मस्जिदो सरायवाली, ताजखां शहीदवाली, पीपलोवाली, शाहजी वाली, शाही दरबारवाली, बीबो वाली (अड्डे वाली), सरायवाली व मक्की मस्जिद समेत अनेक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम जहानपुरा, गंदराऊ, तीतरवाडा, भूरा, नंगला राई, मोहम्मदपुर राई, पंजीठ व रामडा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नमाज अदा की गई। इस अवसर पर विश्व शांति, राष्ट्रीय एकता अखंडता उन्नति एवं प्रेम भाईचारे के लिए विशेष दुआ मांगी गई। कस्बे के पानीपत रोड स्थित मदरसा इशा अतुल इस्लाम वाली मस्जिद मे भी माह-ए-रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई।
माह-ए-रमजान के पहले जुमे की नमाज क्षेत्र में हुई संपन्न
कैराना। माह-ए-रमजान के पहले जुमे की नमाज कस्बे की प्रमुख जामा मस्जिद समेत नगर की अनेक बड़ी मस्जिदों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बड़ी मस्जिदों में हजारों मुसलमान भाईयों ने अदा कर विश्व शांति राष्ट्र एकता एवं अखंडता प्रेम भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी।