परी के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन

👉 राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार की ओर से भी की गई शोक संवेदना प्रकट

कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना द्वारा अधिवक्ता की पुत्री के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 
              शुक्रवार की प्रातः 10:00 बजे कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर मे जिला बार एसोसिएशन कैराना एक शोक श्रद्धांजलि सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप की अध्यक्षता एवं महासचिव आलोक चौहान के संचालन में आयोजित की गई,जिसमें युवां अधिवक्ता सरवेज अली निवासी गांव खुरगान की पुत्री परी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करने के साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दु:ख को सहन करने की ईश्वर खुदा से प्रार्थना की गई।
          वही,सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और आवश्यक कार्य भी नहीं होगा। शोक श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नकली सिंह सैनी, बीपीएस चौहान,प्रेम चंद गर्ग,इंतजार अहमद,अमित शर्मा,मौ नायाब सिद्दीकी,मौ आरिफ सिद्दीकी,रवि वालिया, विनय शर्मा,कुलदीप कुमार,मौहम्मद आरिफ चौधरी,गोविंद सिंह,आस मौहम्मद,पारस कालखंडे,गौरव चौहान,तरुण मित्तल,नीरज चौहान, शगुन मित्तल व सत्यवीर आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
            उधर,नगर पालिका परिषद कैराना में भी शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पालिका के जलकल विभाग में कार्यरत लिपिक तासीम अली की पोती परी पुत्री सरवेज एडवोकेट के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक बच्ची की आत्म शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की खुदा ईश्वर से प्रार्थना की गई।
             वही, राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार पालिका के जलकल विभाग लिपिक तासीम अली की पोती एवं युवांं अधिवक्ता सरवेज अली की पुत्री परी (4 वर्ष) के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है।