तीन पीढ़ियों का स्वास्थ्य संवार सकती है जागरूक बेटी : डॉक्टर हिमांशी
👉 आरोग्यम अभियान : आओ सखी खुलकर बात करें 
👉 आरोग्यम हॉस्पिटल ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर एन एस एस स्वयंसेविकाओं के साथ कार्यशाला की आयोजित  
शामली। शहर के दिल्ली रोड स्थित लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम हॉस्पिटल की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा और कपल काउंसलर डॉक्टर हिमांशी चौधरी ने आर के इंटर कॉलेज शामली के सप्त दिवसीय विशेष शिविर में एन एस एस की स्वयंसेविकाओं को पर्सनल हेल्थ, मेंस्ट्रुअल हेल्थ तथा हाइजीन के बारे में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया। 
           मंगलवार को राष्ट्रीय किसान पी जी कॉलेज की एन एस एस इकाइयों  के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तथा डॉक्टर एस के श्रुति के नेतृत्व में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं में व्यक्तिगत स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन आरोग्यम हॉस्पिटल के महिला एवं प्रसूति विभाग के साथ मिलकर किया गया। 
       डॉक्टर हिमांशी चौधरी ने बताया कि बेटियों के स्वास्थ्य का स्तर यदि श्रेष्ठ है और बेटियां स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील और जागरूक हैं  तो तीन पीढ़ियों का स्वास्थ्य ठीक रहना सुनिश्चित हो जाता है। 
कार्यशाला में छात्र छात्राओं ने खुलकर अपनी शंकाओं का निवारण महिला रोग विशेषज्ञा के साथ किया।
👉 उधर, लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने बताया कि आरोग्यम हॉस्पिटल समय समय पर स्वास्थ्य नारी स्वस्थ समाज अभियान के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आओ सखी खुलकर बात करें कार्यशालाएं आयोजित करता है। 
       उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन और आर के पीजी कॉलेज प्रबंधन के बीच गत वर्ष दिसंबर में एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए थे।