कैराना। कस्बे के इमामबारगाह कलां में रात्रि में हजरत अली अकबर की विलादत पर महफिल मकासिदा का आयोजन किया गया। जिसमे तिलावत-ए-हदीस-ए- किसा मौलाना रईस-उल हसन ने की। जबकि नात-ए- पाक उस्मान उस्मानी ने की। महफिल का संचालन वसी हैदर साकी ने किया।
इस मौके पर हाजी अकबर अंसारी, अतीक शाद, कुर्रत मेहदी, शारिब अली, माहिर हुसैन, मोहम्मद जाफर हैदर मेहदी, मोहम्मद गाज़ी कमाल हैदर, गुलज़ार अली व मोहम्मद मेहदी ने भी मंजूम कलाम पेश किए।
मौलाना रईसुल हसन ने कहा कि हजरत अली अकबर इमाम-ए-हुसैन के बेटे थे जो हमशक्ल ए अली थे। इमाम हुसैन अपने बेटे से बहुत मोहब्बत किया करते थे और आपकी शक्सियत नोजवानो के लिए मिसाली है। समापन से पूर्व मोलाना ने दुआ कराई इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।