होमगार्ड का गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

- मृतक होमगार्ड के पुत्र ने कार चालक के विरुद्ध कराया अभियोग पंजीकृत
कैराना। रात्रि ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड का गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, मृतक होमगार्ड के पुत्र द्वारा कार चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
          बता दें कि रविवार रात्रि नगर के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पर पंजीठ तिराहे के निकट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में घर से बाइक द्वारा रात्रि ड्यूटी देने जा रहे होमगार्ड बाबूराम 50 वर्ष पुत्र दिले राम निवासी गांव बुच्चाखेड़ी को पंजीठ तिराहे के निकट पानीपत-खटीमा राजमार्ग मेन हाईवे पर कैराना की ओर से आ रही तेज गति की असंतुलित कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों एवं पुलिस सहयोग से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने होमगार्ड बाबूराम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक होमगार्ड के परिजन एवं होमगार्ड साथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पहुंचे जहां पर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल शामली भेज दिया।
      उधर, दुर्घटना के संबंध में कोतवाली कैराना पर मृतक होमगार्ड बाबूराम के पुत्र नीरज की ओर से कार चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
       वही, सोमवार को मृतक होमगार्ड बाबूराम का पोस्टमार्टम पश्चात शव गांव बुच्चाखेड़ी लाया गया। जहा गमगीन माहौल में गांव में स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान परिजन, रिश्तेदार, ग्रामीण एवं होमगार्ड विभाग के अधिकारी एवं गार्ड मौजूद रहे।
.....
अंतिम संस्कार में अधिकारी एवं गार्ड हुए शामिल
रात्रि में ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड बाबूराम निवासी बुच्चाखेड़ी के अंतिम संस्कार में होमगार्ड विभाग के कैराना कंपनी कमांडर नरेंद्र सिंह चौहान, सहायक जिला कमांडेंट अरविंद कुमार, प्लाटून कमांडर मोहम्मद यासीन सहित होमगार्ड ताहिर अली, विकास कुमार, विनोद कुमार, अंकित, रामेश्वर, विकास, रविंद्र कुमार, ऋषिपाल, राशिद, हारून व इरफान आदि मौजूद रहे।