कैराना। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ने संगनियों के साथ बैठक कर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु दस्तक अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैैराना पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने क्षेत्र में कार्यरत संगनियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिलेभर में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु आगामी 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आशाओं के साथ घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर नजला, जुकाम, खांसी, बुखार आदि के रोगियों को सूचीबद्ध करें। इसके अलावा लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।