यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, सब चंगाः योगी आदित्यनाथ
 

- आज यूपी की कानून व्यवस्था सबसे बेहतर, सुरक्षित हैं बहन-बेटियां
- रंगदारी व गुंडा टैक्स वसूलने वालों को सरकार ने सिखाया सबकः सीएम 
- नगर पालिका परिषद शामली चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोले सीएम

शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे बेहतर है, यूपी में आज बहन बेटियां बेखौफ होकर दिन रात कहीं भी आ जा सकती हैं। बहन बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को आज कडा सबक सिखाया जा रहा है। व्यापारियों को आतंकित कर रंगदारी व गुंडाटैक्स वसूलने वाले अपराधी आज खुद अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उनकी छह साल की सरकार के कार्यकाल में आज तक प्रदेश में किसी भी स्थान पर कोई दंगा या कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आयी, उन्होंने यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, अब सब चंगा कहकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सीएम ने कहा कि किसानों को उनके निजी नलकूपों के लिए जल्द ही निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।
     मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद शामली चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल के समर्थन में वीवी इंटर कालेज में आयोजित जनसभा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले भारत माता की जय, वंदेमातरम् से अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि याद कीजिए आज से छह साल पहले शामली जनपद की क्या स्थिति हुआ करती थी, कैराना और कांधला का पलायन, गंुडाराज, दंगों का दंश, बुनियादी सुविधाओं का अभाव, यहां के नौजवानों को नौकरी नही मिलना सबसे बडी समस्या थी। जो व्यक्ति अपना व्यापार करता था, उस व्यापारी से जबरन गुंडाटैक्स की वसूली, बिजली देने में भेदभाव और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। प्रदेश मेंं 75 जनपद लेकिन बिजली केवल 4 जनपदों को ही मिलती थी, शेष जनपदों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर रहना पडता था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान और जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। छह साल के अंदर कैसे तस्वीर बदली जा सकती है, आज शामली और उत्तर प्रदेश इसका जीता जागता उदाहरण है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता, आज कांवड यात्रा निकलती है, आज कर्फ्यू नहीं, आज दंगा नहीं, गुंडाटैक्स नहीं। गुंडाटैक्स वसूली करने वालों की गर्मी शांत हो गयी ना, हमने विधानसभा चुनाव में कहा था कि निश्चित होकर काम करिये, विधानसभा चुनाव में माताओं, बहनों ने कमल के फूल पर अपनी मुहर लगाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि पहले न किसान सुरक्षित था, न व्यापारी और न ही बहन बेटियां, लेकिन आज हर कोई सुरक्षित है, बहन बेटियां बेखौफ होकर कहीं भी आ सकती है, उन पर बुरी नजर रखने वालों को भी कडा सबक सिखाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने कोरोना काल में भी प्रदेशवासियों का पूरा ध्यान रखा। उन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, हमने किसी की जाति या मजहब नहीं देखा। 
      सीएम ने कहा कि पिछले छह साल के अंदर हमने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है कि प्रदेश के अंदर 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराने का काम किया है। 2 करोड 61 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाने का काम हमारी सरकार ने किया है। प्रदेश में दस करोड लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिया गया है। डबल इंजन की सरकार 15 करोड लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल पहले दंगों की आग, कर्फ्यू का कफन, न बेटी सुरक्षित न माताओं का सम्मान, तृष्टिकरण की राजनीति और पलायन का दर्द, यही शामली की पहचान बन गयी थी। अब डबल इंजन की सरकार में व्यापारी, बेटियां सुरक्षित, शांति, सुरक्षा, सौहार्द समृद्धि आज हम सबकी पहचान बन चुकी है। 
       उक्त जनसभा को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया, कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के भाजपा प्रत्याशी, एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, शामली प्रभारी अजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, यशपाल पंवार, अमित विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 
Comments