अतुलित बल धामा है हनुमान : ब्रह्म स्वरूपानंद

- बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
- 481वेंं श्रीराम चरित्र मानस हनुमान सुंदरकांड का हुआ पाठ
कैराना। मानव चेतना केंद्र आश्रम में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री हनुमान भक्तो ने आश्रम में एकत्रित होकर हनुमान मंदिर के सामने बैठकर 481 वे श्रीराम चरित्र मानस सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
         बृहस्पतिवार को कैराना क्षेत्र के ग्राम ऊंचागांव में स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम में श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। हनुमान मंदिर को फुल मलाओ से सजाया गया। इस दौरान स्वामी विशुद्धानंद महाराज के परम शिष्य स्वामी ब्रह्म स्वरूपानंद महाराज ने सभी भक्तजनों के साथ मिलकर श्री हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर के सामने बैठकर मास्टर राधेश्याम शर्मा ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्रीराम चरित्र मानस के 481वेंं सुंदरकाण्ड का पाठ किया, साथ ही बजरंग बाण, श्री रामवतार, श्रीराम स्तुति, हनुमान चालीसा, श्रीराम आरती, हनुमान आरती का भी पाठ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओ में काफी उत्साह देखने को मिला।          
     श्रीराम भक्त, संकटमोचन हनुमान के जन्मोत्सव पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओ ने हनुमान के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए भजन कीर्तन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जगपाल प्रधान, राजबीर ( राजू) प्रधान, राजकुमार सिंह, अनिल चौहान, अजीत चौहान, सो सिंह सैनी, सुरेंद्र शास्त्री, टिशू चौहान, पप्पू चौहान, विनोद कुमार जिडाना, सुरेश चौहान, बिट्टू चौहान, सुभाष चौहान, संजय अमीन, श्याम सिंह, रामश्याम सिंह, गौरव शर्मा, शिवम शर्मा, अमित कौशिक, वंश कौशिक, विपुल कौशिक, दीपक चौहान, मदन पंवार, मोनू पंवार व जोनू पंवार सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
.....

इनसेट

महाराज जी ने किया प्रसाद वितरण
श्रीराम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर आश्रम में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को स्वामी ब्रह्म स्वरूपानन्द महाराज ने प्रसाद वितरण करते हुवे आशीर्वाद भी दिया। महाराज ने हनुमान के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हनुमान अतुलित बल धामा है, इनके अंदर कितनी शक्ति है इसका कोई अंदाजा लगा सकता है। महाराज जी ने बताया की जिसको कोई गुरु नही मिलता, उस वक्ति को हनुमान जी को गुरु बना लेना चाहिए। हनुमान जैसा कोई भक्त या सेवक नही है।
------

हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण
श्रीराम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मानव चेतना केंद्र आश्रम ऊंचागांव में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओ को हनुमान चालीसा की पुस्तक वितरण की गई।

भंडारे का हुआ आयोजन
श्रीराम भक्त संकट मोचन हनुमान बजरंगबली के जन्मोत्सव पर आश्रम में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान आश्रम में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गांव व दूर दराज से आश्रम में पहुंचे सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुगण मौजूद रहे।