कैराना (शामली)। राष्ट्रीय कौशल विकास के मानक संस्थान से योगा ट्रेनर की उपाधि प्राप्त योगा प्रशिक्षिका कौसर ने नई नस्ल को योगा से फिटनेस के रहस्य सिखाए और फायदे समझाए।
बृहस्पतिवार को फिटनेस की सकून आवर वर्ज़िश और एक्सरसाइज की हुकूमत-ए-हिंद से भी प्रमाणित ट्रेनर, कौसर ने नई नस्ल को इन वर्ज़िशों के माध्यम से खिदमते-खलक़ कराने का बेड़ा उठाया है। दिल्ली से आईं कौसर ने स्थानीय ईदगाह रोड पर स्थित अरबी स्कूल में योगा पर प्रोत्साहन देने विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए नई नस्ल को डर्बिक ब्रांड योगा से फिटनेस के रहस्य सिखाए और फायदे समझाए।
योगा ट्रेनर डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी ने कहा कि कैराना की नई नस्ल को सही-मुकाम और इज्जत-अफजाई के साथ आगे बढ़ाने के लिए तथा देश हित में उनसे मंगलकारी काम कराने के लिए, उन्हें डर्बिक तकनीक से की जाने वाली योगा वर्ज़िशों का ज्ञान बढ़ाना ही होगा, क्योंकि फिर यही नौजवान अपने आप को विक्सित कर जल्द ही सर-जमीने-कैराना का नाम रोशन करने लायक बन जायेंगे।
इस दौरान स्थानीय योगा वर्ज़िशों का प्रचार प्रसार करने वाली डाक्टर आरिफा नदीम, मास्टर अब्दुल वहाब, मास्टर अब्दुल मन्नान, मास्टर सलीमुद्दीन, सीनियर शिक्षिका सालेहा नुसरत जहां, डाक्टर मतलूब और होमियोपैथी डाक्टर नुज़हत साहिबा तथा मास्टर वसीक़ अहमद ने हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।