कैराना में वजूद में आई शहर की नई सरकार



👉 नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी और सभासदों ने ली शपथ

कैराना। नगर की नई सरकार अस्तित्व में आ गई। नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी और वार्ड सभासदों को एसडीएम ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सपा, भाजपा, कांग्रेस व रालोद नेता भी मौजूद रहे।
       शुक्रवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन शमशाद अंसारी और 28 वार्ड सभासदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम निकिता शर्मा ने सबसे पहले नवनिर्वाचित चेयरमैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शगुन मित्तल एडवोकेट, राशिद अहमद उर्फ गुड्डू, तौसीफ चौधरी, राशिद व फिरोज खान सहित सभी वार्ड सभासदों को भी विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। 
           चेयरमैन शमशाद अंसारी ने कहा कि नगर में चहुंमुखी विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। सीमा विस्तार के बाद नगरपालिका में शामिल हुई बाहरी बस्तियों में भी भरपूर कार्य कराए जाएंगे। वह शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर करने के लिए कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण के उपरांत चेयरमैन ने नगर पालिका में पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सभी वार्ड सभासदों के साथ बैठक भी की। चेयरमैन ने कहा कि वार्ड सभासदों को साथ लेकर कार्य किया जाएगा।
        वहीं, चेयरमैन और सभासदों का फूल—मालाओं तथा बुकें भेंट कर स्वागत भी किया गया।
———

👉 घूंघट की आड़ में महिला सभासदों की शपथ
इस बार निकाय चुनाव में नौ महिला सभासद चुनीं गई हैं, जिन्हें अवाम ने प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान महिला सभासद भी मंच पर पहुंची, जिन्होंने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की। इनमें कुछ मुस्लिम सभासदों ने घूंघट की आड़ में तो कुछ ने बुर्के में हिजाब के साथ शपथ ली।
———

👉 नेता पहुंचे, पर नहीं मिला बोलने का मौका
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच पर सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन, भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान, रालोद नेता इस्लाम चौधरी व कांग्रेस नेता आलम चौधरी भी पहुंचे। उन्हें ससम्मान मंच पर जगह मिली। इनमें आलम के संचालन को छोड़कर बाकी नेताओं को कार्यक्रम में बोलने का मौका तक नहीं मिला। इसके अलावा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।