57 में उच्च जोखिम की दो गर्भवती महिला मिली

कैराना। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 57 गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच हुई। इनमें दो महिलाएं उच्च जोखिम की चिह्नित की गई।
   शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी धीमान द्वारा क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई, जिसके बाद उन्हें गर्भावस्था के दौरान विशेष रूप से देखभाल की सलाह दी गई। साथ ही, कार्ड भी वितरित किए गए।
     उधर, कैराना ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि कुल 57 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है, जिनमें दो महिला उच्च जोखिम में चिह्नित गई है। जबकि नौ गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने हेतु क्यूआर कोड भी दिए गए।