विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन (जागरूकता) कार्यशाला का आयोजन

 👉 विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पथिक युवाओं ने ली रक्तदान की शपथ
👉 पथिक एनएसएस स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से दिया रक्तदान का संदेश
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में 14 जून 2023 (बुधवार) को शासन के निर्देशों के अनुपालन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ऑनलाइन (जागरूकता) कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।
      कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ मीनाक्षी धीमान,ओरल एंड जनरल हेल्थ विशेषज्ञ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना ने छात्र छात्राओं को रक्तदान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
      उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता, महत्व, रक्तदान के पश्चात स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले सकारात्मक प्रभाव, भोजन के आवश्यक पोषक तत्व, अनुशासित दैनिक दिनचर्या,  स्वास्थ्य पर योग के प्रभाव आदि के विषय में छात्र छात्राओं को जागरूक किया तथा रक्तदान के लिए प्रेरित किया। प्रश्न उत्तर सत्र में डॉ मीनाक्षी धीमान ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा रक्त दान के संबंध में पूछे गए विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उनके मस्तिष्क में व्याप्त रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया।
       विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवी अयान उस्मानी बीएससी प्रथम वर्ष, सुहेल बीएससी प्रथम वर्ष, तथा प्रदीप एम ए प्रथम वर्ष समाजशास्त्र ने स्वनिर्मित पोस्टर के माध्यम से समाज को रक्तदान का संदेश प्रेषित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के रक्तदान करने वाले रक्तदाता स्वयंसेवियों प्रदीप, अयान उस्मानी, सुहेल, विशु, स्वाति ने रक्तदान संबंधी अपने अनुभवों को प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से साझा किया और उन्हें मानव हित में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
          कार्यक्रम की संयोजिका डॉ डॉली ने छात्र- छात्राओं को बताया कि भारत में  विश्व रक्तदाता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्धारित रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली एक महत्वपूर्ण गतिविधि  है जिसके अंतर्गत पूरे देश में रक्तदान शिविरों का व्यापक रूप में आयोजन किया जा रहा है जिससे रक्त के संकट को दूर किया जा सके और समाज को रक्तदान के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा सके। इसके पश्चात कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों द्वारा रक्तदान हेतु शपथ ग्रहण की गई। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हो गया।