कैराना में पुलिस ने ड्रोन से परखी गतिविधियां
- ईद-उल-अजहा व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट
- मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर रखी जा रही नजर
कैराना। ईद-उल-अजहा व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है। पुलिस ने ड्रोन कैमरा चलवाकर पूरे नगर की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से नजर रखी गई।
   एसपी शामली अभिषेक ने पुलिस को आगामी पर्व ईद-उल-अजहा और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में कोतवाली कैराना पुलिस क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। 
      शुक्रवार शाम एसएसआई राजेश कुमार की देखरेख में कोतवाली परिसर से पुलिस द्वारा नगर में ड्रोन कैमरा चलवाया गया। इस दौरान नगर में प्राचीन ईदगाह सहित मस्जिदों के आसपास छतों तथा कांवड़ मार्ग का जायजा लिया गया। देखा गया कि कहीं त्योहार के मौके पर विघ्न डालने के लिए कोई उपद्रव सामग्री शरारती तत्वों द्वारा एकत्र तो नहीं की गई। हालांकि, ऐसा कुछ पाया नहीं गया। पुलिस ने ड्रोन की मदद से संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की भी निगरानी की।
      उधर, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए कटिबद्ध है। यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया, तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा और कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।