तहसील दिवस में सीडीओ ने सुनी जन समस्याएं


कैरना। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीडीओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर 35 में से तीन शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
        शनिवार को तहसील सभागार में सीडीओ शामली शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 
    इस अवसर पर गांव गोगवान निवासी कौसर ने सरकारी नाली पर अवैध कब्जा करने, गांव पावटीकलां निवासी जावेद अली ने नाली पर कब्जा कर पेड़ काटने, झिंझाना क्षेत्र के चौंतरा निवासी मरयाना ने दहेज को लेकर घर से निकालने, तितरवाड़ा निवासी हाकम अली ने राशन कार्ड नहीं बनने, गांव डुंडूखेड़ा निवासी बालकिशन ने चकरोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा करने, कांधला के मकलपुर निवासी फुरकान व जहांगीर आदि ने कब्रिस्तान की भूमि से पेड़ काटकर उसे ठेके पर देने आदि के कुल 35 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर तीन का निस्तारण कर दिया गया। शेष अनिस्तारित शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
       सीडीओ ने शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम कैराना निकिता शर्मा, तहसीलदार गौरव सांगवान व अधिशासी अधिकारी कैराना इंद्रपाल सिंह सहित आदि मौजूद रहे।