ईओ ने कांवड़ मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
कैराना। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर चल रहे सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बेहतर ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए।
   कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से कांवड़ मार्ग पर सफाई कार्य कराया जा रहा है। शामली रोड बाईपास से लेकर पानीपत बाईपास तक सफाई कार्य हो चुका है। जबकि अभी कार्य जारी है।
        बृहस्पतिवार की सायं पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह पानीपत बाईपास के निकट पहुंचे। जहां उन्होंने कर्मचारियों द्वारा की गई साफ—सफाई के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बेहतर ढंग से सफाई करने के निर्देश दिए।         अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए, जिससे कि शिवभक्त कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कार्यों में लापरवाही पाई गई, तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, विपुल पंवार आदि मौजूद रहे।