बिना लाईसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर सील
- औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
- दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

कैराना। औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। मौके पर जांच-पड़ताल के दौरान कई दवाओं के सैंपल लिए गए। इसके अलावा लाईसेंस नहीं मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
   नगर के मोहल्ला बिसातियान में स्थित एक मेडिकल स्टोर के बगैर लाइसेंस के चलाए जाने की शिकायत औषधि विभाग को मिल रही थी। इसके बाद मंडल स्तर से टीम गठित की गई। 
     मंगलवार को औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडेय, औषधि निरीक्षक सहारनपुर और मुजफ्फरनगर ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ले में अंसारी मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक से लाईसेंस के बारे में जानकारी की, जिस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके अलावा टीम ने मेडिकल स्टोर में मौजूद विभिन्न कंपनियों की दवाइयों की जांच की, जिसमें कुछ दवाई एक्सपायरी तिथि की भी पाई गई। वहीं, दवाओं के बिलों की जांच की गई। टीम ने कुछ दवाइयों के सैंपल भी लिए हैं। औषधि निरीक्षक निधि पांडेय ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक अशरफ कोई लाईसेंस नहीं दिखा सका, जिस पर दुकान को सील कर दिया गया है। इसके अलावा दवाइयों के सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
.................