खामोशी तोड़ो : खुल कर बोलो

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय मे महिला शिकायत प्रकोष्ठ के अंतर्गत breaking the silence थीम के तहत छात्राओं को सीनिटरी पेड्स वितरित किये गये।
   बुधवार को कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफस्रर योगेंद्र कुमार,
योजना प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी के निर्देशन मे हुआ। महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉक्टर डॉली ने महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य् के लिए जागरूक किया। डॉक्टर रीनू एवंम आचल यादव ने बच्चो को आत्म विश्वास से ओतप्रोत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
             गौरतलब है कि महाविद्यालय मे डॉक्टर 
 नीतू त्यागी के निर्देशन् मे एनजीसी एवं वार्ड्स के संयोजन से दस सेनिटरी नैपकिन मशीन को इंस्टाल किया गया था। बलिकाओ की हेल्थ एवं हाईजीन का ध्यान रखते हुए एन्जीओ एवं कालेज के संयुक्त तत्वाधान् मे 6 कार्यशालाये आयोजित की जा चुकी है। महाविधालय निरंतर बालिकाओं को हेल्थ एवं सुरक्षा हित मे खुलकर् बात करने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम मे शीरीन, नाज़िआ, एनम, महवीश, रूबी, समीना, नबीला आदि छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
...........