कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना.....
👉 500वें श्रीराम चरित्र मानस सुंदरकांड का होगा पाठ 
कैराना। मानव चेतना केंद्र आश्रम ऊंचागांव मे 500वेंं श्रीराम चरित्र मानस सुंदरकांड का पाठ के साथ ही हनुमान जी की कथा का भी आयोजन किया जायेगा। इस महापर्व को लेकर श्रीराम भक्त हनुमान के भक्तो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है।
      इस माह 22 अगस्त दिन मंगलवार को कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में स्थित मानव चेतना केंद्र आश्रम में स्थित मंदिर के सामने श्रीराम भक्त हनुमान जी के 500वें श्रीराम चरित्र मानस सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जायेगा। 
       उक्त आशय की जानकारी देते हुए सुंदरकांड प्रवक्ता मास्टर राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया की आगामी 22 अगस्त दिन मंगलवार को प्रात: 8 बजे हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। उसके बाद श्रीराम चरित्र मानस सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा।
.......

👉 महाराज जी करेंगे प्रसाद वितरण

मास्टर राधेश्याम ने बताया की आरती के पश्चात आश्रम मे मौजूद श्रद्धालुओं को स्वामी ब्रह्म स्वरूपानन्द महाराज के द्वारा प्रसाद वितरण किया जायेगा। वही उन्होंने बताया की मंगलवार शाम 2:30 से 5:30 बजे तक स्वामी ब्रह्म स्वरूपानन्द महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालु हनुमान कथा श्रवण करेंगे।
............

👉 ऐसे सिद्ध हुवे हनुमान बजरंगबली

मानव चेतना केंद्र आश्रम मे स्थित हनुमान मंदिर की स्थापना 26 जनवरी 2014 मे स्वामी विशुद्धानन्द महाराज के परम शिष्य स्वामी ब्रह्म स्वरूपानन्द महाराज के दुवारा की गई थी। इसमें विशेष पूजा- अर्चना के साथ पंडितो द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। 28 जनवरी 2014 मे मास्टर राधेश्याम शर्मा व ग्रामीणों द्वारा प्रथम श्रीराम चरित्र मानस सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया था। जिसके चलते श्रद्धालुओं मे हनुमान भक्ति को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला। तभी से लगातार हर मंगलवार हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जा रहा है। ग्रामीण व अन्य आसपास के गांव के लोगो का मानना है की आश्रम मे चार धाम की परिक्रमा कर स्वामी विशुद्धानन्द महाराज की प्रतिमा को नमन करते हुवे जो मनुष्य हनुमान जी के सामने सच्चे दिल से जो अरदास करता है उसकी मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाती है। उसके बाद श्रद्धालु आश्रम मे मंगलवार को पहुंचकर भगवान को लड्डू या गुलदने का भोग लगाते है। इसके चलते आगमी मंगलवार को आश्रम मे हनुमान जी के 500वें सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा।
...............