हापुड़ की घटना से अधिवक्ताओं में उबाल
हापुड़ की घटना से अधिवक्ताओं में उबाल

👉 तहसील मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
👉 मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-पत्र

कैराना। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन-पत्र सौंपा है।
   हापुड़ में एक दिन पूर्व अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जिला बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। इसी के चलते बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ता पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन-पत्र सौंपा। ज्ञापन-पत्र में अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। 
       वहीं, अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। हंगामे की आशंका को लेकर कचहरी द्वार पर फोर्स भी तैनात रहा। ज्ञापन देने के दौरान ब्रह्मपाल सिंह चौहान, जयपाल सिंह कश्यप, मजहर हसन, इंतजार अहमद, नसीम अहमद, अशोक कुमार, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, शगुन मित्तल, आरिफ चौधरी, नीरज चौहान, आस मोहम्मद, फरहत खान, गौरव चौहान, विनय शर्मा, मोनू शर्मा, कुलदीप कुमार, सादिक अली, मोहम्मद नायाब सिद्दीकी, अरशद अली चौहान, रामकुमार वशिष्ठ व कृष्ण कुमार शर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
.................